वृक्षों में उत्थान हुआ है

Uttarakhand Blog
1 Min Read

भवाली में बिजली ऑफिस के समीप शिप्रा नदी के एक मुख्य जल ग्रहण क्षेत्र में बांज और काफल आदि जंगली कटे हुवे वृक्षों में बहुत ही अच्छा जड़ो से उत्थान (regeneration) हुआ है,शिप्रा कल्याण समिति द्वारा इन वृक्षों को आग से बचाने हेतु पिरूल चीड़ की पत्तियों को हटाया जा रहा है,जंगलों को यदि हम आग से बचा ले तो,जंगल खुद ही विकसित हो जाते है,वृक्षों को लगाने की जरूरत नही पड़ती है,जंगल को बिना वृक्षारोपण के विकसित करने की इस विधि को ए एन आर विधि कहते है।

Share this Article
Leave a comment