भवाली में बिजली ऑफिस के समीप शिप्रा नदी के एक मुख्य जल ग्रहण क्षेत्र में बांज और काफल आदि जंगली कटे हुवे वृक्षों में बहुत ही अच्छा जड़ो से उत्थान (regeneration) हुआ है,शिप्रा कल्याण समिति द्वारा इन वृक्षों को आग से बचाने हेतु पिरूल चीड़ की पत्तियों को हटाया जा रहा है,जंगलों को यदि हम आग से बचा ले तो,जंगल खुद ही विकसित हो जाते है,वृक्षों को लगाने की जरूरत नही पड़ती है,जंगल को बिना वृक्षारोपण के विकसित करने की इस विधि को ए एन आर विधि कहते है।